उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आगरा पहुंचे और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की। दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि आगरा को हेल्थ सेक्टर में नंबर वन बनाया जाएगा। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान कैंप लगेंगे। सपा सरकार पर गुंडाराज का आरोप भी लगाया।