पीरटांड़ के खुखरा थाना में कई सालो तक कार्यरत सैट के सात पुलिस जवानों का तबादला होने पर शनिवार को 2 बजे खुखरा के पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उन्हें विदाई दी।पीरटांड़ के चार थाना में यह पहला मौका देखा गया जब पुलिस कर्मी को भी विदाई देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर उनका हौशला बढ़ाया गया।