गजरौला चौपला चौक इंचार्ज प्रवीण कुमार ने शनिवार शाम करीब 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि गजरौला के मोहल्ला मछली मंडी में मारपीट करने वाले सोहेल, उवैस, दानिश, नसीम, नवाब, कैफ, रिहान, असीम, मोनू चौधरी, वासुदेव वर्मा निवासी शिवपुरी व बैंक कॉलोनी को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया और इन सभी का संबंधी धारा में चालान कर दिया है।