पंचकूला पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में चलाया गया। शहर के अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर पुलिस ने मौके पर ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।