महिला एवं बाल चिकित्सालय में कथित रूप से चिकित्सकीय लापरवाही के चलते गत रात्रि एक प्रसूता की मौत हो गई। डिलीवरी के बाद करीब 4 घंटे तक प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं चला, नतीजतन ब्लीडिंग होती गई। समाज के लोगों का प्रेशर पड़ा तो आनन फानन में डॉक्टर पहुंचे और ऑपरेशन कर उसकी जान बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। इससे परिजनों के साथ समाज के लोग आक्रोशित हो उठे।