गुरुवार शाम को करीब साढे सात बजे जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर बाराकोट में ग्राम प्रधान पद के 48 पदों के सापेक्ष 42 पदों के लिए मतदान हुआ था। बीडीसी के 20पदों में दो निर्विरोध होने के कारण 18 बीडीसी सदस्यों के लिए चुनाव हुआ था। जिसमें सभी के परिणाम आए। इसके साथ जिला पंचायत में दो सीट होने के कारण रैघांव में निर्विरोध निर्वाचन हुआ।