शनिवार 11:28 के आसपास ठियोग के लाफुघाटी पहुंचें देवता महाराज चीखडेश्वर वही इस दौरान दूर-दूर से पहुंचे लोगों एवं क्षेत्र के लोगों के द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान वहां पहुंचे लोगों के द्वारा पारंपरिक नृत्य भी वहां पर किया गया। इस दौरान प्रशासन के द्वारा भी की गई थी पुख़्ता तैयारीयां। जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।