अवैध शराब सहित दो गांव पहाड़सर के निवासी मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाट तथा बुद्धराम पुत्र ईश्वर प्रजापत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बोलेरो को जप्त किया है।बोलेरो जीप से सीटों के नीचे छुपाए हुए15 कार्टन हरियाणा निर्मित देसी शराब बरामद हुई। उक्त कार्यवाही रामनिवास एएसआई, संदीप कुमार कानि 1204, जितेन्द्र सिंह कानि व सन्दीप कुमार 1222 (विशेष भूमिका) ने की ।