माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के रूरा गांव में किसान की जमीन को प्रशासन के द्वारा कुर्क किया गया,किसान ने इंडियन बैंक से ऋण लिया था,जिसको अभी तक जमा नहीं किया गया,ऋण 643360 रुपए है,जिसको लेकर आज दिन सोमवार समय 5:50 मिनट पर तहसीलदार गौरव सिंह और नायब तहसीलदार भुवनेंद्र सिंह एवं लेखपाल और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जमीन को कुर्क किया गया है।