पिपरई थाना परिसर में खाद के लिए लाइन में लगे किसानों की जेबें कट गईं।भारी बारिश के बाद जैसे ही खाद वितरण शुरू हुआ,पिपरई थाना परिसर में टोकन लेने वालों की लंबी लाइन लग गई। शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे भीड़ में कई किसानों की जेब से पैसे और जरूरी कागज चोरी हो गए।किसानों का कहना है कि खाद लेने आए थे,लेकिन अब जेब कटने के बाद खाद खरीदने तक की हालत में नहीं हैं ।