दंतौर मंडी के जम्भेश्वर मंदिर के पास स्थित घर में घुसे चोरों ने लाखों के गहने और नगदी पार की है। घटना के समय घर के लोग छत पर सो रहे थे। घर की खिड़की तोड़ घुसे चोरों ने 35 तोला सोने के आभूषण ओर चांदी के आभूषणों सहित डेढ़ लाख रुपए नगदी चुराई और फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया।