लोहकट गांव की इंद्रावती कंपोजिट विद्यालय महिला में शिक्षा मित्र हैं। उनके पति ने गुरुवार शाम 6 बजे बताया कि आठ सितम्बर को करारी इलाके के अर्का महावीरपुर गांव का राज नारायण त्रिपाठी उनके स्कूल पहुंचा और छात्राओं की तस्वीरे खींचने लगा। विरोध करने पर उनकी पत्नी को गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। साथ ही जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया।