थाना अम्बाला छावनी मे दर्ज चोरी के मामले मे सह उप निरीक्षक अनिता रानी व पुलिस दल ने आरोपी गुलशन निवासी गाँव करधान थाना महेशनगर को गिरफ्तार न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत मे भेजा । आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद की गई है।केतन निवासी गाँव दाऊमाजरा शाहबाद ने 8 सितम्बर को शिकायत दी थी, इन्द्रा पार्क से अज्ञात आरोपी उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया था।