कुम्भलगढ़ के परशुराम महादेव का तीन दिवसीय मेला शुरू: कल्पवृक्ष वाटिका में पूजा-अर्चना के साथ हुआ आगाज। अमरनाथ बाबा परशुराम महादेव का तीन दिवसीय मेला कल्पवृक्ष वाटिका में शुरू हो गया। मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक एवं ट्रस्ट अध्यक्ष गणेश सिंह परमार और मेला मजिस्ट्रेट उपखण्ड अधिकारी साक्षी पुरी की उपस्थिति।