कोलायत में गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज कोलायत के चमत्कारी गणेश मंदिर में विशेष साज सजावट की गई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी। साथ ही पुजारी पवन ने बताया कि मन्दिर में देर रात से सजावट का कार्य स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर किया। महाआरती के बाद प्रसाद बांटा।