जवाली क़ी GP नियांगल के उपप्रधान संदीप समकड़िया ने रविवार शाम करीव चार बजे वीडियो व्यान जारी कर न्यागल में हुए नुक्सान पर प्रशासन से प्रभाबितों क़ी मदद करने को अपील क़ी है. उन्होने कहा कि उनकी पंचायत के बार्ड नंबर 6 के 12 से 13 घरों में बारिश के चलते नाले का पानी घुस गया है. साथ ही जमीनो को भी नुक्सान पहुंचा.