खैरा: 27 मई मंगलवार को जमुई जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सिंह ने की।कार्यक्रम के दौरान नेहरू जी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके आदर्शों और विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, प्रवक्ता सदानंद सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व वार्ड कमिश्नर देवी जी, वरिष्ठ नेता रामानुज सिंह, जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज और नरेश जी, नेता सुनील मंडल, प्रकाश जी, छोटू जी, उमाशंकर जी, मोहम्मद तैयब मियां, विक्की कुमार सिंह, अन्ना बाबू, नसीम जी, रामस्वरूप मांझी, तारा मांझी सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम में जिला महासचिव निवास सिंह, बिहार प्रदे