लहार डिवीजन के अंतर्गत तमाम फीडरों पर कल RDSS योजना के अंतर्गत पोल लगाने तार बदलने और केवल खींचने के अति आवश्यक कार्य के चलते मच्छड उपकेंद्र रोन उपकेंद्र दबोह केंद्र के फीडर से संबंधित संपूर्ण कस्बा और गांव की विद्युत सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी इस बात की जानकारी आज मंगलवार के रोज शाम 6:00 बजे कार्यालय से मुख्य अभियंता अधिकारी ने दी है