प्रखंड कार्यालय सभागार में पोषण सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार के चार बजे सम्पन्न हो गया।पोषण सखी को प्रशिक्षण जिला समाज कल्याण विभाग के आकाश बडाई के द्वारा दिया गया।इस दौरान पोषण सखी को बच्चों को पोषण,आहार, समयाअनुसार बच्चों की वजन,लंबाई समेत अन्य पर विस्तृत जानकारी दिया।मौके पर काफी संख्या में पोषण सखी मौजूद थे।