गुरुवार सुबह कोखराज इलाके में पुलिस की फरार अभियुक्त से मुठभेड़ हुई है।सिराथू के केसव्वापुर में एक दुकान में लूटपाट हुईं थीं जिसको अंजाम देने वाला प्रयागराज जिले का रहने वाला सुमित से पुलिस से मुठभेड़ में सुमित के पैर में गोली मारी गई है।इलाके पास से एक तमंचा, बाइक और धनराशि पुलिस ने jft किया है।घायल हुए सुमित को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।