मुस्लिम समुदाय के मुकद्दस त्यौहार ईद-ए-मिलादुन्नबी पर सिंगरौली जिले के वरगवा क्षेत्र में मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। जुलुस मस्जिद से थाना रोड से होते हुए मुख्य बाजार ,रेलवे स्टेशन से होते हुए गांव मोहल्लों लेजाते हुए मस्जिद में जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली व साथ में तहसीलदार भी मौजूद दिखे