नारायणपुर में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ के दुर्गम जंगलों से जुड़े 16 माओवादी नक्सलियों ने हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। इनमें जनताना सरकार सदस्य, पंचायत मिलिशिया कमांडर और न्याय शाखा अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर सक्रिय नक्सली शामिल हैं।