धारचूला विकासखंड में भाजपा की मंजुला बुंदियाल कांग्रेस उम्मीदवार पूजा ग्वाल को हराकर ब्लॉक प्रमुख बनी है।आज हुई मतदान प्रक्रिया में मंजुला को 27 और पूजा को 13 मत प्राप्त हुए। मंजुला बुंदियाल के ब्लॉक प्रमुख चुने जाने से क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है उन्होंने मंजुला बुंदियाल और उनके पति महेंद्र बुंदियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी है।