केलाघाघ पर्यटन स्थल के पास असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई आग में केलाघाघ मंदिर के पुजारी द्वारा लगाए गए 100 फलदार पौधे जल गए। बताया गया कि केलाघाघ के नगर के पास केलाघाघ मंदिर के पुजारी कल्याण मिश्र द्वारा खुद के पैसे से खरीद कर फलदार वृक्ष की बागवानी की गई थी। जिसमें आम के साथ साथ अन्य फलों के भी पौधे लगे हुए थे।घटना बुधवार 4 बजे की बताई गई।