बोधगया प्रखंड के बतसपुर, छाछ, घोघरियां, मोराटाल,बकरौर,रत्नारा सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी ने तबाही मचाई है।मुहाने नदी में जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी जाने से भयावह स्थिति हो गई है।वहीं खेत में लगे धान की फसल पानी में डूब गया है जिससे धान का फसल गलने के कगार है।