रतिरामपुरा टोल प्लाज़ा पर अवैध वसूली और गुंडागर्दी के विरोध में अंबाह के नागरिकों ने एसडीएम व सांसद को ज्ञापन सौंपा। टोल कंपनी पर मनमानी के आरोप लगाए गए। पांच दिन में कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। अम्बाह विधायक देबेन्द्र सखबार ने भी समर्थन जताया।