भैंसदेही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आज गणेश चौवदस पर हवन-यज्ञ महाआरती भंडारे कर धुमधाम से भगवान श्री गणेश का विसर्जन प्रसिद्ध स्थल पुर्णा घाट पर किया गया जहा भैंसदेही प्रशासन के पुख्ता इंतजाम देखें गये विसर्जन के दौरान भैंसदेही नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी सहित पुलिस कर्मी स्थल पर मौजूद रहे और विसर्जन करने आए मण्डल सदस्यों से सावधानी बरतनी की अपील की।