पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान) योजना अंतर्गत जिला लातेहार के प्रखण्ड-सरयू एवं बालूमाथ में एक-एक यूनिट 100 बेड वाले आदिम जनजाति छात्रावास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।उक्त जानकारी शनिवार की दोपहर करीब दो बजे अपने कार्यालय में परियोजना निदेशक आई टीडीए प्रवीन कुमार गगराई ने दी है।