दरअसल थाना कटरा क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर लगने से दो युवकों की मौत हो गई। तिलहर थाना क्षेत्र के मीरपुर माफी गांव के रहने वाले नन्हे सिंह ने पुलिस को शिकायत करके बताया कि उसका बेटा अमन 23 अगस्त को साथी कमलेश और अमित के साथ बाइक से नामकरण की दावत खाने गए थे। दावत खाने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान रोडवेज बस में टक्कर मार दी।