पीथमपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज से गिरा मजदूर,सरिए घुसने से गंभीर घायल, इंदौर रेफर।पीथमपुर। महू-नीमच मार्ग स्थित इंडोरामा चौराहे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज से गिरने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सर्विस रोड से गुजर रहे ट्रक ने ब्रिज की चादर को टक्कर मारी, जिससे ऊपर काम कर रहा मजदूर संतुलन खोकर करीब 10 फीट नीचे गिर गया।