स्कूल क्रीड़ा संघ ऊना की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय ऊना में उपनिदेशक अनिल कुमार तक्खी की अध्यक्षता में हुई। एडीपीओ जगजीत सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर 2025-26 खेल कैलेंडर पर चर्चा की। उपनिदेशक ने खिलाड़ियों व शिक्षकों की सराहना करते हुए विद्यालयों को बेहतर खेल प्रशिक्षण व सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।