सण्डीला में महावीर झंडा मेला शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों का आना जारी है, हजारों की संख्या में भक्त दूर दराज स्थानों से पहुंच चुके हैं, मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं और करीब 6 बजे शोभा यात्रा धूमधाम से निकलेगी। मेले की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।