अनूपशहर में गंगा के जलस्तर में 6 इंच की बढ़ोतरी,पहाड़ी व मैदानी भागों में हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते सिंचाई विभाग द्वारा बिजनौर बैराजों से शुक्रवार को 1.50 हजार क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया है। गंगा के जल स्तर में 6 इंच इजाफा होने से बाढ़ का पानी लाल महादेव घाट, जाह्नवी द्वार प्लेटफार्म पर बह रहा है।