भारतीय सेन समाज द्वारा इंदौर रोड निजी गार्डन में एक बैठक रखकर नवनिर्वाचित कसरावद तहसील कार्यकारिणी घोषित कर नियुक्ति पत्र बाटे। आने वाले 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी निशुल्क सामूहिक विवाह सफल बनाने के लिए एक जुट हुए। भारतीय सेन समाज के जिला अध्यक्ष हुकुमचंद सेन ने अरिहंत नगर के सुनील सेन को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया । जानकारी बुधवार दोपहर 3 बजे के लगभग।