थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम सनोडी में मामूली कहासुनी को लेकर परिवार के ही दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान चार लोग घायल हुए। जिसमें प्रथम पक्ष से राकेश, रक्षपाल व पिंटू एवं द्वितीय पक्ष से हरिओम घायल हुए। दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचे। थाना पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण को भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।