नौतन प्रखंड के सभागार में मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे बिहार राज्य जीविका साख सहकारी संघ के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से महिलाओं के स्वावलंबन के लिए 105 करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया। इस राशि से जीविका दीदियों को रोजगार सृजन के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।