सिंघियाघाट-रोसड़ा घाट रेलखंड के महथी गुमटी नंबर 20 सी के पास एक युवक का दो टुकड़े में कटा शव मिला है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी है। बताया गया रविवार की शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच महथी गुमटी नंबर 20 सी के पास से गुजर रहे लोगों ने एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है।