लवण उपखंड के ग्राम कोटा पट्टी में रास्ता इतना खराब हो चुका है और जल भराव की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि ग्रामीणों को रस्सी की सहायता से रास्ता पार करना पड़ रहा है आवश्यक वस्तुएं कमर पर पॉल्यूशन की सहायता से बांधते हैं और फिर रस्सी पड़कर फिल्में स्टंट की तरह मजबूरी वस रास्ता पार कर रहे हैं। खेतों पर खाद भी इसी अंदाज में पहुंचचां रहे हैं।