गांव बढसिकरी में मटौर निवासी युवक की हत्या करने के मामले की जांच थाना कलायत प्रबंधक इंस्पेक्टर रामनिवास व एएसआई बलवान सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बढसिकरी कलां निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मटौर निवासी सतपाल सिंह की शिकायत अनुसार बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे उसका बेटा प्रवीन गांव खडालवा के शिव मंदिर में माथा टेकने गया