सांसद अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है। लेकिन सरकार व प्रशासन का रवैया प्रभावितों के प्रति सही नहीं है। उन्होंने कहा है कि सरकार प्रशासन प्रभावित को एक तिरपाल देने में भी पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते सरकार प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए।