ग्राम पंचायत बम्हौरी कुर्मिन के ग्रामीणों ने बुधवार समय दो बजे मामले की शिकायत डीएम से कर बताया कि प्राथमिक व जूनियर विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय के कुछ शिक्षक समय पर नहीं आते, पढ़ाई में रूचि नहीं लेते और अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। अभिभावक एवं ग्रामवासी शिकायत लेकर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।