सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट पडरा बांध के समीप एक कच्ची कुआं से हंसडीहा पुलिस ने शुक्रवार 1:00 पीएम को एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा है महिला की पहचान रामगढ़ प्रखंड के सिजुवा गांव के सुहासिनी सोरेन के रूप में किया गया है यह भी बताया गया कि मृतक का मानसिक रूप से बीमार थी तथा वह विगत मंगलवार से ही घर से गायब थी।