पलामू की उपायुक्त समीर एस गुरुवार को आदिम जनजाति बहुल रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत क्षेत्र में पहुंची। यहां उन्होंने तुरिया टोला के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 का निरीक्षण करते हुए उसे गोद लिया। इसी तरह उपायुक्त ने कोरवा टोला सुलगाही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या टू का भी जायजा लिया और यहां मौजूद महिलाओं को सही पोषण के बारे में जानकारी दी।