जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर पाटन-शहपुरा रोड पर शनिवार रात तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। चार गंभीर हैं। पुलिस के मुताबिक, शहपुरा निवासी शकीला बी (45) अपने बेटों- रमजान उर्फ शोहेब (19) और फैजान (12) के साथ बाइक नंबर एमपी 20 एमडी 9473 से पाटन गई थी।