बघौली से प्रताप नगर जाने वाली मुख्य सड़क को अभी महज़ तीन महीने पहले ही नया बनाया गया था, लेकिन आज इसकी हालत देखकर लगता है मानो वर्षों पुरानी टूटी-फूटी सड़क हो। जगह-जगह गिट्टी उखड़ चुकी है, डामर की परत गायब हो गई है।सड़क निर्माण में इतना भ्रष्टाचार हुआ कि तीन महीने भी यह सड़क टिक नहीं सकी। रविवार को सोमेंद्र,रघुवीर,पवन आदि लोगों ने जांच की मांग की है।