झलखोरा गांव के पास सोन नहर से बरामद युवती के शव का पहचान कर लिया गया है। आज शनिवार को शव लेने 11 बजे पहुंचा मृतिका के भाई सलिल आलम ने बताया कि युवती की पहचान रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरदुआ मोहल्ला निवासी स्वर्गीय सरफराज आलम की 20 वर्षीय पुत्री गुलबसा खातून के रूप में हुई है। पहचान के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा है।