कुशीनगर के पड़रौना नगर के बलूचहा पुल के पास एक स्कॉर्पियो संदिग्ध हालात में नहर में गिर गई। गाड़ी चला रहे नसरुद्दीन सिद्दीकी, निवासी जं. जगदीशपुर, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया। नसरुद्दीन का आरोप है कि गुरुवार रात बावली चौक के पास वैगनार सवार लोगों ने उनसे दुर्व्यवहार कियें उनका पीछा करने में यह हादसा हुआ।