रतनगढ कस्बे के अगुणा बाजार में स्तिथ बाबा रामदेव मन्दिर में चल रही रामदेव कथा में, रविवार को कथा वाचक गोपाल सोनी ने विवाह प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया। आरम्भ में मुख्य यजमान कैलाश चौधरी दम्पत्ति ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना की। कथा में सेंकडों श्रदालु मौजूद थे