Gobindpur Rajnagar, Saraikela Kharsawan | Aug 23, 2025
झामुमो परिवार राजनगर के कार्यकर्ताओं ने दिया मानवता का परिचय देते हुए शनिवार की शाम करीब 5 बजे डांडू में मिट्टी का घर ध्वस्त हुए घायल व पीड़ित परिवार को सुखा राशन व आर्थिक मदद पहुँचाया।बता दें कि राजनगर प्रखंड क्षेत्र में बीते दिनों डांडू गाँव मे संतोष लोहार का मिट्टी का घर की दीवार पूरे परिवार के ऊपर गिरने से घायल और परिवार बेघर व अशाहय हो गया था,वहीं उनकी