डही नगर में डोल ग्यारस के पावन पर्व पर बुधवार शाम 6:00 बजे श्री राम मंदिर डही से भगवान श्री कृष्ण का भव्य आकर्षक श्रृंगारीत डोल पूरे डहीं नगर में ढोल ताशे , एवं आकर्षक झाँकी के साथ पूरे डहीं नगर में भ्रमण कराया गया एवं नगर के बडे कुए पर महाआरती के पश्चात डोल श्री राम मन्दीर पहुंचा इस अवसर पर वन्दे मातरम् ग्रुप के पाण्डाल मे श्री गणेश जी की महा आरती की गई